Saturday, September 26, 2020

RAS GK SEP 26

Today's Current Affairs Added

1. डिजाइन और फैशन की दुनिया की मशहूर हस्ती सुनील सेठी को केवीआईसी ने सलाहकार नियुक्त किया
2. फेम योजना के तहत 670 नई इलेक्ट्रिक बस और 241 चार्जिंग स्टेशन स्वीकृत
3. सीबीडीटी ने ‘फेसलेस अपील्‍स’ का शुभारंभ किया - ईमानदार का सम्मान
4. सरकार वोडाफोन इंटरनेशनल होल्डिंग बीवी के मध्यस्थता मामले में आये फैसले (अवॉर्ड) का अध्ययन करेगी
5. मशहूर कवि अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया
6. सोनू सूद बने एसर इंडिया के ब्रांड एंबेसडर
7. आयुष मंत्रालय ने कार्य स्थल पर ‘योग हेतु अवकाश’(योग ब्रेक) की फिर शुरुआत की
8. आयुष मंत्रालय कोविड-19 का प्रबंधन करने के लिए वासा (अडाटोडा वासिका) और गुडूची की क्षमता का नैदानिक अध्ययन करेगा
9. रजत सूद बने EESL के नए प्रबंध निदेशक
10. विदेशमंत्री ने सार्क देशों के मंत्रियों की परिषद की वार्षिक अनौपचारिक बैठक में भाग लिया
11. असम सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना
12. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्रालय और विभागों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श
13. बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा, सुरक्षित दूरी के मानकों के कडाई से पालन के साथ तीन चरणों में मतदान होगा
14. भारत-जापान समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास 'JIMEX' उत्तरी अरब सागर में शुरू
15. सौभाग्य योजना के तीन साल पूरे हुए
16. मोहम्मद हुसैन रोबल सोमालिया के नए प्रधान मंत्री
17. मेडिकल शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही एमसीआइ पूरी तरह खत्म, एनएमसी का गठन
18. भारत सरकार ने MSME क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए पांच टास्क फोर्सेज का गठन किया
19. देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) ट्रेन के पहले लुक का अनावरण
20. भारतीय वेटनरी वैज्ञानिकों ने ‘ब्रुसेला एबोर्टस एस-19 स्ट्रेन’ बनाने में सफलता प्राप्त की
21. शहरी सहकारी बैंकों के लिए साइबर सुरक्षा विजन फ्रेमवर्क जारी किया गया
22. MeitY और नीति आयोग करेंगे RAISE 2020 का आयोजन
23. एमक्यू-9 रीपर ड्रोन भारतीय सेना में जल्द ही शामिल होंगे
24. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने संपर्क रहित डेबिट कार्ड सुविधा SafePay सुविधा लॉन्च करने जा रहा है
25. भारत ने पृथ्वी II मिसाइल का सफल परीक्षण किया
26. बंगाल की सीएम ममता ने यूरोपीय संघ के देशों के साथ मिलकर बनाई जाने वाली ग्रीन परियोजनाओं की नीव रखीं
27. सरसों तेल में अन्य खाद्य तेल के मिश्रण पर रोक
28. राजस्थान में 71 करोड़ टन लाइम स्टोन के भंडार मिले
29. भारत और इज़राइल के बीच रक्षा उद्योग ग्लोबल आउटरीच पर वेबिनार
30. बेहतर दक्षता और विकेंद्रीकरण के लिए भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के निदेशक मंडल के पुनर्गठन को एसीसी की मंजूरी
31. डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 65वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया
32. जाने-माने पार्श्‍व गायक एस.पी. बालासुब्रमण्‍यम का चेन्‍नई में निधन



Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/




Today's Current Affairs Question Added

Q1. किसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने भारत के लिए क्षेत्रीय राजदूत यानी रीजनल एंबेसडर (RA)  के रूप में नियुक्त किया है -
  1. ख़ुशी चिंदलिया
  2. राहुल सचदेवा
  3. अजय त्रिपाठी
  4. रिधिमा पांडे
1
17 वर्षीय ख़ुशी चिंदालिया को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) टुंजा इको-जेनरेशन (Tunza Eco-Generation) द्वारा भारत के क्षेत्रीय राजदूत (Regional Ambassador) के रूप में नियुक्त किया गया है। अपनी नई भूमिका में, ख़ुशी जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व तथा पर्यावरण खजाने की सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाएगी। वह फरवरी 2021 तक विभिन्न पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों पर TEG के साथ काम करेगी।



Q2.रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने हाल ही में देश में कितने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है -
  1. दो
  2. तीन
  3. चार
  4. दस
4
रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने हाल ही में देश में दस प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है। यह पार्क 2019 में लॉन्च की गयी प्लास्टिक पार्क योजना के तहत स्थापित किए जा रहे हैं। यह प्लास्टिक पार्क मध्य प्रदेश, असम, तमिलनाडु, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में स्थापित किए जायेंगे। एक प्लास्टिक पार्क उद्योगों का एक क्षेत्र है जो प्लास्टिक और संबंधित क्षेत्रों के लिए समर्पित है। 10 प्लास्टिक पार्कों में से 6 वर्तमान में उपरोक्त राज्यों में क्रियान्वित किए जा रहे हैं। बाकी चार के लिए मसौदा योजना की प्रक्रिया चल रही है। भारत सरकार ने पार्क की स्थापना की परियोजना लागत को 40 करोड़ रुपये प्रति परियोजना के हिसाब से सील किया है। बाकी लागत राज्य सरकार को वहन करनी पड़ेगी। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौड़ा ने राज्यसभा में यह विवरण प्रस्तुत किया।



Q3.किस राज्य सरकार ने मोक्ष कलश योजना-2020 को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है -
  1. पंजाब
  2. बिहार
  3. राजस्थान
  4. तमिलनाडु
3
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मोक्ष कलश योजना-2020 को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। अपनों की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार आने-जाने के लिए समस्त व्यय का भुगतान देवस्थान विभाग करेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों से निःशुल्क यात्रा कराने के लिए मोक्ष कलश योजना - 2020 शुरू की गई। योजना में नोडल एजेंसी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम होगा जबकि वित्त पोषक विभाग देवस्थान विभाग होगा। योजना के तहत हुए समस्त व्यय के भुगतान की व्यवस्था देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी।



more question :  https://bit.ly/3bdURyA

#Rajasthan #Gk

Q1. गैप सागर .......... शहर में स्थित है -
  1. अजमेर
  2. माऊंट आबू
  3. डूंगरपुर
  4. अलवर
3



Q2. रामस्नेही सम्प्रदाय के संस्थापक संत रामचरण के गुरू कौन थे -
  1. चरणदास
  2. हरिदास
  3. कृपाराम
  4. लालदास
3
Q3. ‘राजस्थान दिवस’ किस दिन मनाया जाता है -
  1. 30 अक्टूबर को
  2. 26 जनवरी को
  3. 30 मार्च को
  4. 14 नवम्बर को
3



Q4. रावणहत्था क्या है -
  1. एक प्रकार का नृत्य
  2. पुस्तक का नाम
  3. वाद्ययंत्र
  4. स्थान का नाम
3
Q5. नेवरी आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है -
  1. कमर
  2. गर्दन
  3. हाथ
  4. टखना
4


Q6. वह जिला युग्म जहां सागवान के वन पाये जाते हैं, है -
  1. उदयपुर - डूंगरपुर
  2. जोधपुर - जालोर
  3. बीकानेर - सीकर
  4. सिरोही - पाली
1


Q7. राजस्थान में सोम कागदर सिंचाई परियोजना कहां स्थित है -
  1. सिरोही
  2. उदयपुर
  3. कोटा
  4. बूंदी
2


Q8. निम्न में से किस स्थान को ‘राजस्थान का वर्कोयास्क’ कहा जाता है -
  1. माउन्ट आबू
  2. चूरू
  3. फतेहपुर
  4. उदयपुर
1
Q9. पानी के पक्षियों के लिए कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है -
  1. उदयपुर
  2. माउन्ट आबू
  3. भरतपुर
  4. जयपुर
3



Q10 . झामर-कोटड़ा प्रसिद्ध है -
  1. डोलोमाइट के लिए
  2. रौक फास्फेट के लिए
  3. जिप्सम के लिए
  4. फेल्सपार के लिए
2


Notes, Question, Quiz : https://www.rajasthangyan.com

No comments:

Post a Comment