Wednesday, September 23, 2020

RAS GK SEP 23

            Today's Current Affairs Added


1.डी.आर.डी.ओ. ने अभ्‍यास नाम के तेज रफ्तार एक्‍सपेंडेबल एरियल टारगेट यान का सफल उडान परीक्षण किया
2.सरकार ने विश्व गेंडा दिवस के अवसर पर एक सींग वाले गेंडों के लिए राष्ट्रीय संरक्षण रणनीति शुरू की
3.मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की जा रही है
4.तमिलनाडु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचैन और साइबर स्पेस पॉलिसी पर नीतियों वाला पहला भारतीय राज्य बना
5.टिहरी झील में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ITBP ने उत्तराखंड सरकार के साथ भागीदारी की
6.जम्मू-कश्मीर ने किश्तवाड़ हवाई पट्टी के संचालन के लिए सेना के साथ समझौता ज्ञापन किया
7.ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन से वैश्विक समुद्र स्तर 15 इंच बढ़ जाएगा:नासा
8.डॉ गिरिजा शंकर मुंगाली को एशियाई फुटबॉल परिसंघ की टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में चुना गया
9.ओ-स्मार्ट योजना: 25 हिंद महासागर देशों में सेवाएं प्रदान करने वाली सुनामी प्रारंभिक चेतावनी केंद्र
10.एचडीएफसी बैंक ने की वीडियो KYC सुविधा की शुरुआत
11.वोल्वो कार इंडिया ने लॉन्च की वोल्वो कार फाइनेंसियल सर्विस
12.IDFC म्यूचुअल फंड ने शुरू किया 'SIP In Fixed Income' अभियान
13.HCL और Google क्लाउड ने HCL के एक्टियन के लिए की साझेदारी का विस्तार करने की घोषणा
14.पूर्व रक्षा मंत्री बाह एनडॉ को माली के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नामित किया
15.नागपुर में कोरोणा संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए अलग अस्‍पताल बनाया गया
16.किसानों की समस्याएं कम करेगा पीक पहानी मोबाइल ऐप : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
17.राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 24 सितंबर, 2020 को वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) पुरस्कार प्रदान करेंगे
18.कोविड-19 की नई टेस्ट का नामकरण मशहूर फिल्मकार सत्यजित राय के उपन्यास के चर्चित पात्र ‘फेलूदा’ पर किया गया है
19.बीएचयू ने इसरो के लिए दुनिया का सबसे क्षमतावान कार्बन एरोजेल हाइड्रोजन स्टोरेज विकसित किया
20.एयरबस 2035 तक दुनिया का पहला वाणिज्यिक हाइड्रोजन विमान लॉन्च करेगी
21.आंध्र प्रदेश में काकतीय राजवंश के द्वारा निर्मित एक मंदिर को स्थानीय देवी दुर्गा के मंदिर में बदल दिया गया
22.ब्लैक होल के चारों तरफ एक्स-रेज मिलीं
23.2024 तक चंद्रमा पर मानव मिशन भेजेगी अंतरिक्ष एजेंसी नासा
24.कोमोडो ड्रैगन जिसे दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली कहा जाता अगले कुछ दशकों में विलुप्त हो सकता
25.केयर 4 चेंदमंगलम द्वारा बेंगलुरू में चेंदमंगलम साड़ी का प्रदर्शन
26.साइनोबैक्टीरिया द्वारा उत्पादित विषाक्त पदार्थों के कारण इस वर्ष बोत्सवाना में 300 से अधिक हाथियों की मृत्यु
27.नेपाल के महान पर्वतारोही आंग रीता शेरपा का निधन
28.असम म्यूजिशियन बिभुरंजन चौधरी का निधन
29.अमेरिका: सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस गिंसबर्ग का निधन


Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added



किस राज्य ने राज्य में बैटरी से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक सब्सिडी योजना की घोषणा की है -
हिमाचल
उत्तराखंड
मेघालय
गुजरात
4
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणि ने ई-वाहनों के लिए एक योजना की घोषणा की है। यह राज्य में बैटरी चालित दोपहिया और तिपहिया वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित करेगा। गुजरात में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यह घोषणा की गई है। सरकार उन छात्रों को 12,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी, जो कक्षा 9 से कॉलेज तक पढ़ाई कर रहे हैं और जो बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहनों का उपयोग करेंगे। सरकार के लक्ष्य के अनुसार लगभग 10,000 छात्र इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे। व्यक्तिगत और संस्थागत लाभार्थियों को तीन-पहिया ई-रिक्शा के लिए 48,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी के तहत लगभग 5000 ई-रिक्शा प्रदान किए जाएंगे। ई-वाहनों को चार्ज करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करने की योजना के तहत 50 लाख रुपये का आवंटन किया गया है। ये घोषणाएं राज्य में जलवायु परिवर्तन विभाग के स्थापना दिवस और पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर की गईं।



प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन ‘ब्लू फ्लैग’ के लिए भारत के कितने समुद्र तटों को अनुशंसित किया गया है -
पांच
सात
आठ
दस
3
समुद्री तटों को पर्यावरण के लिहाज से स्वच्छ और सुरक्षित बनाने को लेकर छिड़ी मुहिम के बीच पर्यावरण मंत्रलय ने देश के आठ समुद्री तटों को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग के दर्जे में शामिल करने की सिफारिश की है। यह दर्जा उन्हीं समुद्री तटों को मिलता है, जो साफ-सुथरे होने के साथ हर तरह से सुरक्षित होते हैं। साथ ही उनका रखरखाव और प्रबंधन भी बेहतर होता है। जिनकी सिफारिश की गई है, उनमें गुजरात के शिवराजपुर, ओडिशा का गोल्डन तट, केरल का कप्पड़, आंध्र प्रदेश का रुशीकोंडा, कर्नाटक का पदुबिद्री और कसरकोद के साथ अंडमान एवं निकोबार और दमन-दीव के एक-एक तट हैं। अब तक देश के एक भी तट को यह दर्जा प्राप्त नहीं है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शुक्रवार को विश्व कोस्टल दिवस पर इसकी घोषणा की। ब्लू फ्लैग किसी भी समुद्री तट यानी बीच को दिया जाने वाला एक खास तरीके का प्रमाण-पत्र होता है जो ‘फाउंडेशन फॉर एनवॉयरमेंटल एजुकेशन’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन द्वारा दिया जाता है। इस संगठन का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता के जरिये सतत विकास को बढ़ावा देना है। डेनमार्क के कोपनहेगन शहर स्थित इस संगठन द्वारा ‘ब्लू फ्लैग’ सर्टिफिकेट की शुरुआत वर्ष 1985 में की गई थी।



भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार किन दो महिला अफसरों को युद्धपोत पर तैनात किया जायेगा -
सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह
सब लेफ्टिनेंट पूजा बजाज और सब लेफ्टिनेंट मोनिका राय
सब लेफ्टिनेंट शीना गर्ग और सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी
सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह और सब लेफ्टिनेंट अमृता त्यागी
1
भारतीय नौसेना के अग्रिम मोर्चे पर तैनात युद्धपोत पर पहली बार दो महिला अफसरों की तैनाती होगी। इन महिला अधिकारियों के युद्धपोतों पर तैनात होने से इनके पराक्रम को पंख लग गए हैं और उन्हें एक समारोह में 'विंग्स' से सम्मानित किया गया है। सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह युद्धपोतों के डेक से संचालन करने वाली भारत की पहली महिला एयरबॉर्न टेक्नीशियन होंगी। कोच्चि की दक्षिणी नौसेना कमान में दोनों भारतीय नौसेना के ऑब्जर्वर कोर्स से पास आउट हुईं। दोनों कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और उन्हें 2018 में नौसेना में कमीशन किया गया था। ये दोनों महिला अफसर मल्टी रोल हेलीकॉप्टर को ऑपरेट करने का प्रशिक्षण ले चुकी हैं। वे युद्धपोत पर तैनात हेलीकॉप्टरों से उड़ान भर कर इतिहास रचेंगी। यह एक ऐसा क्षेत्र माना जाता है जहां पुरुष अधिकारियों की ही अब तक तैनाती होती रही है। रीति सिंह हैदराबाद से हैं वहीं सब लेफ्टिनेंट त्यागी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैं।



more question :  https://bit.ly/3bdURyA

                  #Rajasthan #Gk
Q1. मेवाती बोली राजस्थान के ............ क्षेत्रों में बोली जाती है -
अजमेर-ब्यावर
अलवर-भरतपुर
करौली-सवाई माधोपुर
डूंगरपुर-बांसवाड़ा
2


Q2. पिछवाई चित्रांकन की विषयवस्तु क्या है -
बारहमाषा
गीतगोविन्द
रासलीला
शिकार
3


Q3. राजस्थान में ‘ब्लू पाॅटरी’ कला का सम्बंध किस जिले से है -
बीकानेर
उदयपुर
जयपुर
जोधपुर
3


Q4. नारायणा ......... का जाना-माना केन्द्र है -
बिश्नोई सम्प्रदाय
नाथ सम्प्रदाय
दादू पंथ
रामस्नेही सम्प्रदाय
3



Q5.  निम्न में से कौन-सा गढ़ सुदर्शनगढ़ के नाम से भी जाना जाता है -
नाहरगढ़
जयगढ़
सज्जनगढ़
तारागढ़
1


Q6. जोगी महल कहां स्थित है -
चित्तौड़गढ़़
मेहरानगढ़
लोहागढ़
रणथम्भौर
4


Q7.अकबर ने चित्तौड़ के किले पर कब अधिकार किया है -
25 फरवरी, 1568 ई.
28 फरवरी, 1572 ई.
6 जून, 1575 ई.
15 जनवरी, 1576 ई.
1



Q8.पृथ्वीराज चौहान तृतीय के पिता कौन थे -
पृथ्वीराज द्वितीय
अर्णोराज
सोमेश्वर
अजयराज
3



Q9. गणेश्वर सभ्यता का सम्बन्ध किस नदी से है -
कांटली
सरस्वती
आहड़
सिन्धु
1


Q10.अकबर की चित्तौड़ विजय के उपरांत मेवाड़ में मुगल शासकों के द्वारा चलाए गए सिक्के कौन से थे -
रूपक
दीनार
सिक्का एलची
द्रम्म
3


No comments:

Post a Comment