Today's Current Affairs Added
1. प्रधानमंत्री ने उम्र के अनुसार फिटनेस प्रोटोकॉल का शुभारम्भ किया
2. आयुष मंत्रालय “आयुष फॉर इम्युनिटी” अभियान के भाग के रूप में एक अनूठे ई-मैराथन का समर्थन कर रहा है
3. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आम लोगों के लिए “सेंट्रलाइज्ड फार्म मशीनरी परफॉर्मेंस टेस्टिंग पोर्टल” लॉन्च किया
4. रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने देश में दस प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी
5. 51वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह अगले वर्ष 16 से 24 जनवरी के बीच गोआ में आयोजित किया जाएगा
6. उत्तर प्रदेश में अब चौराहों पर चस्पा होंगे दुराचारियों के पोस्टर
7. राष्ट्रपति ने वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए
8. 2025 तक देश से टी.बी. खत्म करने का लक्ष्य सर्वोच्च प्राथमिकता में: स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन
9. संयुक्त राष्ट्र और ब्रिटेन 12 दिसम्बर को वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे
10. 2022 में प्रोटोटाइप फास्ट ब्रीडर रिएक्टर को कमीशन किया जायेगा
11. बांग्लादेश की सरकार क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वादेदार के जीवन पर फिल्म बना रही है
12. RBI ने ए.के दीक्षित को PMC बैंक का नया प्रशासक नियुक्त किया
13. राजस्थान सरकार ने मोक्ष कलश योजना 2020 को मंजूरी दी
14. यूपी सरकार ने छात्रों को सीखने, करियर काउंसलिंग, रोजगार में मार्गदर्शन के लिए एकीकृत पोर्टल 'यू-राइज' लॉन्च किया
15. भारत की ख़ुशी चिंदालिया बनी UNEP की क्षेत्रीय एंबेसडर
16. कोलंबियाई पत्रकार जिनेथ बेदोया लीमा ने WAN-IFRA के 2020 का गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम अवार्ड जीता
17. आयुष मंत्रालय ने औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्योग निकायों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
18. कैग रिपोर्ट: रक्षा खरीद में अनियमितता
19. ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी हिस्से में 380 पायलट व्हेल मछलियों की मौत
20. ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एपी पुलिस सेवा ऐप लॉन्च किया
21. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल से तीन मंत्रियों को हटा दिया है
22. जैवप्रौद्योगिकी विभाग ने क्लीनिकल ट्रायल रिसर्च के लिए कार्यक्रम शुरू किया
23. न्यू गिनी: दुनिया का सबसे ऊँचा प्लांट डायवर्सिटी हॉटस्पॉट
24. वाणिज्यिक स्वदेशी रूप से विकसित सोनार डोम को P15 अल्फा वॉरशिप पर लगाया जाएगा
25. वित्त मंत्रालय ने पांच राज्यों को अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए खुले बाजार से नौ हजार नौ सौ 13 करोड रूपये का ऋण लेने की अनुमति दे दी है
26. दुबई में भारतीय किशोरी ने मोदी के जन्मदिन पर जारी किया ‘नमो नमो विश्वगुरु भारत’ गीत
27. पूर्व विद्रोही नेता इश्माएल तोरोमा बने बोगेनविल के राष्ट्रपति
28. सऊदी अरब ने लगाया भारत पर यात्रा प्रतिबंध
29. गुजरात के सूरत स्थित तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के हजीरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट (संयंत्र) में आग
30. हार्ले डेविडसन ने भारत में समेटा अपना कारोबार
31. पेटीएम फर्स्ट गेम्स ने लांच किया ‘मेक द राइट चॉइस’ कैंपेन
32. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हंडिया स्थित लाक्षागृह में बनेगा ‘महाभारत अनुसंधान केंद्र’
33. झारखंड के कई वन क्षेत्रों में इंसान और हाथियों का टकराव रोकेगा एनाइडर
34. विदेशमंत्री ने एशियाई देशों के बीच सहयोग और सी०आई०सी०ए० के विदेशमंत्रियों की विशेष मंत्री स्तरीय बैठक में भाग लिया
35. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों में ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग के लिए सुरक्षा मानक जारी किए
36. बॉलीवुड अभिनेता भूपेश पंड्या का निधन
37. परमाणु वैज्ञानिक डॉ. शेखर बसु का कोरोना से निधन
38. आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुम्बई में निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/
Today's Current Affairs Question Added
भारतीय रेलवे ने कब तक बड़ी लाइनों के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है?
2021
2023
2030
2033
2
भारतीय रेल की बडी लाइनों के मार्गों को वर्ष 2023 तक शत-प्रतिशत विद्युतीकृत किए जाने की योजना है। राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी। इस वर्ष एक अप्रैल तक कुल 63 हजार 631 किलोमीटर रेल मार्गों में से लगभग 63 प्रतिशत बडी लाइनों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। रेलमंत्री ने बताया कि देश में 23 हजार 765 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण होना बाकी है।
किस राज्य में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया -
कर्नाटक
तमिलनाडु
झारखंड
केरल
4
24 सितंबर, 2020 को केरल में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया जो उच्च जोखिम वाले चिकित्सकीय उपकरणों पर आधारित होगा। इस पार्क का उद्देश्य चिकित्सकीय उपकरण उद्योग को अनुसंधान एवं विकास, परीक्षण एवं मूल्यांकन जैसी सेवाओं की एक पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराना है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के श्री चित्रा तिरूनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences & Technology- SCTIMST) और केरल सरकार की औद्योगिक एवं निवेश संवर्द्धन एजेंसी केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (Kerala State Industrial Development Corporation Ltd- KSIDC) की संयुक्त पहल के आधार पर चिकित्सकीय उपकरण पार्क को केरल के तिरूवनंतपुरम ज़िले के थोनक्कल (Thonnakkal) स्थित लाइफ साइंस पार्क ( Life Science Park) में स्थापित किया जाएगा।
डीआरडीओ ने किस राज्य में फायरिंग रेंज में स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है -
महाराष्ट्र
ओडिशा
आंध्र प्रदेश
राजस्थान
1
लेजर गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का सफलतापूर्वक परीक्षण 22 सितंबर 2020 को अहमदनगर में केके रेंज, आर्मर्ड कॉर्प्स सेंटर एंड स्कूल (एसीसीएंडएस) में एमबीटी अर्जुन टैंक से किया गया। इन परीक्षणों में, एटीजीएम ने 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्य को सफलतापूर्वक अपना निशाना बनाया। लेजर गाइडेड एटीजीएम डेज़िग्नेशन की सहायता से अपने निर्धारित लक्ष्य पर जाकर सटीकता से हमला करना सुनिश्चित करती है। इसके अलावा इसमें हीट (हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट) वारहेड के जरिए एक्सप्लोसिव रिऐक्टिव आर्मर (ईआरए) प्रोटेक्टेड वेहिकल्स (बख़्तरबंद वाहनों) को भी उड़ाने की क्षमता है। एटीजीएम को कई-प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन में लगी बंदूक से फायर कर इसका तकनीकी मूल्यांकन किया जा रहा है। आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (एआरडीई) पुणे ने हाई एनर्जी मेटेरियल रिसर्च लेबोरेटरी (एचईएमआरएल) पुणे और इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (आईआरडीई) देहरादून के सहयोग से यह मिसाइल विकसित की है।
more question : https://bit.ly/3bdURyA
#Rajasthan #Gk
निम्न में से किसकी प्रतिमा रणकपुर के चौमुखा मन्दिर में प्रतिष्ठित है -
आदिनाथ
नेमिनाथ
पाश्र्वनाथ
शिव
1
बीकानेर के जूनागढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था -
राव बीका
महाराजा रायसिंह
राव कल्याणमल
महाराजा अनूपसिंह
2
झालरापाटन के सूर्य मंदिर की प्रमुख विशेषता क्या है -
आदिरथ
अष्टभद्र
सप्तरथ
अष्टशाल
3
राजस्थान की प्रथम महिला कौन थीं जिन्हें मंत्रिमण्डल में स्थान मिला -
सुमित्रा सिंह
रतन शास्त्री
नारायणीदेवी वर्मा
कमला बेनीवाल
4
राजस्थान विधान सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं -
कमला बेनीवाल
सुमित्रा सिंह
विद्या पाठक
उजला अरोड़ा
2
मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया -
शोभाराम
जुगलकिशोर चतुर्वेदी
भोलानाथ
चिरंजीलाल शर्मा
1
‘राजस्थान केसरी’ समाचारपत्र का प्रकाशन किसने आरम्भ किया -
ताड़केश्वर शर्मा
नाथूलाल जैन
विजयसिंह पथिक
दुर्गाप्रसाद चौधरी
3
1817-1818 के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सी रियासत प्रथम थी जिसने अंग्रेजों के साथ संधि की -
करौली
कोटा
उदयपुर
जोधपुर
1
जमनालाल बजाजा एवं कपूरचंद्र पाटनी किस प्रजामंडल से जुड़े हुए थे -
जोधपुर प्रजामंडल
कोटा प्रजामंडल
जयपुर प्रजामंडल
बीकानेर प्रजामंडल
3
‘परोपकारिणी सभा’ की स्थापना किसने की -
केशरीसिंह बारहठ
स्वामी दयानंद सरस्वती
हरविलास शारदा
ठाकुर गोपालसिंह खारवा
2
https://www.rajasthangyan.com/
महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध Part -1
https://www.rajasthangyan.com/constitution?nid=32