Wednesday, September 30, 2020

RAS GK SEP 30

Today's Current Affairs Added
1. रक्षा खरीद परिषद ने 2,290 करोड रूपये के रक्षा उपकरणों की खरीद की मंजूरी दी
2. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. पी डी वाघेला भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अध्‍यक्ष नियुक्‍त
3. राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए की तीन और शाखाएं इम्‍फाल, चेन्‍नई और रांची में खुलेंगी
4. पवित्र गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 6 विभिन्न बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया
5. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में नेचुरोपैथी पर वेबिनार्स की एक शृंखला का आयोजन किया जाएगा
6. एनएफएल ने युवाओं के कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आईटीआई, राघोगढ़ (म.प्र.) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
7. गुरप्रीत सिंह संधू और संजू यादव ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्लेयर ऑफ द ईयर
8. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने डिफेंस इंडिया स्‍टार्ट अप चैलेंज-4 लॉन्‍च किया
9. ITBP प्रमुख एस एस देसवाल को मिला एनएसजी डीजी का अतिरिक्त प्रभार
10. डॉ. हर्षवर्धन और श्री संतोष कुमार गंगवार ने 'कोविड-19 उद्योग के लिए सुरक्षित कार्यस्थल दिशानिर्देश’ पर पुस्तिका का विमोचन किया
11. अगस्त तक हर 15वां व्यक्ति हो चुका था संक्रमित : आइसीएमआर
12. देश में चीन के कैट क्यू वायरस की मौजूदगी के संकेत
13. एलएसी पर भारत को चीन का 1959 का प्रस्ताव मंजूर नहीं
14. महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए नो मास्क, नो राइड अभियान शुरू किया
15. भारत ने गिलगित-बाल्तिस्‍तान में चुनाव कराए जाने की पाकिस्‍तान की घोषणा का विरोध किया
16. असम सरकार ने अन्य राज्य के हवाई यात्रियों के लिए “विजिटअसम” नया मोबाइल ऐप विकसित किया
17. PFC का FY 2020-21 के लक्ष्य विवरण के लिए भारत सरकार के साथ समझौता
18. सौ दिन में हर स्कूल को पानी का कनेक्शन देने का अभियान
19. शेखर कपूर को पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआआइ)सोसायटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
20. मुकेश अंबानी लगातार नौवें वर्ष सबसे अमीर भारतीय :  हुरुन
21. वक्रांगी को भारत बिल भुगतान इकाई के लिये रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली
22. सोनू सूद को यूएन डेवलपमेंट प्रोग्राम का स्पेशल एसडीजी ह्यूमैनेटेरियन एक्शन अवॉर्ड
23. पश्चिम बंगाल ने राज्य के औद्योगिक विकास को मजबूत करने के लिए यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
24. फेसबुक ने छोटे उद्यमों को डिजिटल दक्ष बनाने को मैट्रिक्स पार्टनर्स से करार किया
25. भारत व गरीब देशों के लिए वैक्सीन की और 10 करोड़ खुराक बनाएगी सीरम
26. एमनेस्टी इंटरनेशनल : मानवाधिकार संबंधी कार्यवाहियों के कारण उसे भारत के कार्यों को रोकने के लिये मज़बूर होना पड़ा
27. सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में लैंटाना झाड़ियों को उखाड़ने के लिये एक विशेष अभियान
28. WHO COVID-19 के लिए 120 मिलियन रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट शुरू करेगा
29. RBI के ग्राहक जागरूकता अभियान से जुड़े अमिताभ बच्चन
30. SBI कार्ड का नया ब्रांड अभियान "संपर्क रहित कनेक्शन’
31. रक्षा मंत्री ने जारी की नई रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया
32. मोक्टर ओअने माली के नए प्रधानमंत्री
33. रक्षामंत्री ने भारतीय सैन्‍य अकादमी, देहरादून में भूमिगत मार्गों के निर्माण की आधारशिला रखी
34. FY21 के लिए ICRA का अनुमान भारत की जीडीपी में 11% तक की गिरावट
35. गुजरात सरकार ने जल क्षेत्र में डेनमार्क के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
36. स्क्रब टाइफस से नागालैंड के नोक्लाक ज़िले में 5 लोगों की मृत्यु
37. असम की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs
Facebook page : https://www.facebook.com/rajasthangyan/

Today's Current Affairs Question Added
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगले कितने साल के लिए पीडी वघेला को अपना चेयरमैन चुना है -
1 साल
3 साल
5 साल
7 साल
2
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्‍ठ अधिकारी डॉ. पी. डी. वाघेला को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, उनकी नियुक्ति कुल तीन वर्ष के कार्यकाल अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो, तक की गई है। वर्ष 1986 के गुजरात-कैडर के IAS अधिकारी डॉ. पी. डी. वाघेला भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के वर्तमान अध्यक्ष आर.एस. शर्मा का स्थान लेंगे, जो कि जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं। डॉ. पी. डी. वाघेला वर्तमान में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत फार्मास्यूटिकल्स विभाग (DoP) के तहत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) भारत में दूरसंचार व्यवसाय का स्वतंत्र नियामक है और इसकी स्थापना दूरसंचार सेवाओं तथा टैरिफ को विनियमित करने के लिये संसद के एक अधिनियम द्वारा 20 फरवरी, 1997 को की गई थी। यह संस्था भारत में दूरसंचार के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों के लिये नियामक अर्थात् उनके नियमन और देख-रेख का काम करती है।
गृह मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की तीन अतिरिक्त शाखाओं को इम्फाल, चेन्नई और किस शहर में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है -
जमशेदपुर
रायपुर
पटना
रांची
4
राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण-एनआईए की तीन और शाखाएं इम्‍फाल, चेन्‍नई और रांची में खुलेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए की तीन नई शाखाओं की स्‍वीकृति दे दी है।नई शाखाएं खुलने से आतंकरोधी जांच एजेंसी एनआईए को संबंधित राज्‍यों में किसी आपात स्थिति से तुरंत निपटने में सुविधा मिलेगी। इस निर्णय से आतंकवाद से संबंधित मामलों और राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की जांच में एनआईए की क्षमता मजबूत होगी।अभी एनआईए के दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय के अलावा नौ शाखा कार्यालय हैं।
किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है -
ओडिशा
झारखंड
पश्चिम बंगाल
उत्तर प्रदेश
1
ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी न होने के कारण अधिकांश छात्र/छात्राएँ शिक्षा से वंचित हो रहे हैं इसलिये ओडिशा सरकार ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है। ओडिशा सरकार के इस निर्णय के तहत ओडिशा का स्कूल एवं मास एजुकेशन डिपार्टमेंट (School and Mass Education Department) 28 सितंबर, 2020 से ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से कक्षा शिक्षण शुरू करेगा।
more question :  https://bit.ly/3bdURyA

Raj Police Constable Test 2
इस प्रश्न पत्र में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान, भारतीय संविधान और राजव्यवस्था, भारत का इतिहास, भूगोल, समसामयिक, महिला तथा बच्चों संबंधित अपराध के रोकथाम संबंधित कानून, राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
टेस्ट प्रारंभ होगा - Sun Oct 04 2020, 8:00 AMपरिक्षा में कुल प्रशन 150 व समय 2 घंटे 0 मिनट रहेगा।
https://www.rajasthangyan.com/livetestseries

Saturday, September 26, 2020